Rishikesh news: पिकनिक मनाने यूपी से आया था 60 बच्चों का ग्रुप, नहाते हुए नदी में डूबा एक किशोर, ऋषिकेश में पिकनिक मनाने आया 60 बच्चों के ग्रुप में से एक किशोर फूलचट्टी के पास नदी में डूब गया। घटना की सूचना पाकर एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ की टीम किशोर का रेस्क्यू अभियान चलाए हुए है।
फूलचट्टी के पास नदी में डूबा छात्र
घटना सोमवार सुबह की है। ऋषिकेश फूलचट्टी के पास एक किशोर गंगा नदी (ganga river rishikesh) के तेज बहाव में डूब गया। किशोर की पहचान साकिब (15) पुत्र इसरार अहमद निवासी तुलसीपुर उत्तरप्रदेश के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के एक स्कूल के 60 बच्चों का ग्रुप ऋषिकेश घूमने आया था।
नहाने के लिए नदी में उतरा था किशोर
किशोर कक्षा सात का छात्र बताया जा रहा है। वह अपने साथियों के साथ नदी में नहाने के लिए उतरा था। पानी का बहाव तेज होने के कारण युवक लापता हो गया। एसडीआरएफ की ओर से पशुलोक बैराज तक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फिलहाल युवक का अभी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।