पंजाब के पठानकोट के आर्मी कैंप के पास सोमवार सुबह एक ग्रेनेड फटा। यह विस्फोट आर्मी कैंप के त्रिवेणी गेट के पास हुआ। इससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी और सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पूरे क्षेत्र को अपने कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी। पुलिस पूरे एरिया मेंं सर्च आपरेशन चला रही है और आसपास के क्षेत्र के लोगों से पूछताछ भी कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रेनेड दो बाइक सवारोंं ने फेंका है लेकिन पुलिस द्वारा अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है। पूछताछ में प्रत्यक्षदर्शी ने ये बताया कि बाइक सवारों को ग्रेनेड फेंकते हुए देखा गया है। वहीं इसके बाद अब पुलिस वहां लगे सीसीटीवी के फुटेज की जांच कर रही है। इस घटना के बाद पंजाब में अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य के बार्डर एरिया में सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है और पूरे राज्य में चौकसी बरती जा रही है।
वहीं दूसरी ओर भारत-पाकिस्तान बार्डर क्षेत्र के बमियाल सेक्टर में ड्रोन व संदिग्ध व्यक्तियों को देखे जाने की सूचना है। पूरे क्षेत्र में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है।