दरअसल, साहिल को बिजली के पोल से करंट लग गया था, जिससे उसके हाथ बुरी तरह झुलस गये थे। गनीमत रही कि उसकी जान बच गई, लेकिन दोनों हाथ काटने पड़े। साहिल के परिजन काफी समय से मुआवजे की मांग कर रहे हैं, लेकिन यूपीसीएल उनको ही दोष बताकर चक्कर कटवा रहा है।
परेशान होकर पीड़ित साहिल की दादी ने अनशन शुरू कर दिया। उनको बजरंग दल समेत बसपा और दूसरे संगठनों को समर्थन मिलने लगा। मामले को बढ़ता देख यूपीसीएल के एजीएम आरडी पालिवाल, साहिल की दादी कलावती से मिलने धरना स्थल पर गए। उन्होंने कहा कि साहिल को मुआवजा दिया गया, जिसके बाद उन्होंने अनशन समाप्त कर दिया।