देहरादून, संवाददाता-राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्र सरकार से मांग की है कि राज्य को जो एस.पी.ए. फंड से बजट जारी होना है उसे जल्द से जल्द जारी किया जाए। इसके अलावा सीएम ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि राज्य में आपदा राहत राशि से किए जा रहे कामों की समय सीमा तीन साल बढा कर 2020 कर दी जाए। केंद्र सरकार से ये अनुरोध हरीश रावत ने देहरादून में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान किया।
वहीं सीएम ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार जल्द से जल्द जल विद्युत परियोजनाओं पर अपनी नीति को सार्वजनिक करे ताकि राज्य किसाऊ और लखवाड़ परियोजना के भविष्य का फैसला हो सके। सीएम ने दोनों परियोजनाओं का हवाला देते हुए कहा कि राज्य सरकार स्तर से इन परियोजनाओं का पूरा काम हो चुका है अब सिर्फ निवेश का काम ही रूका पडा है। नीति का खुलासा हो तो परियोजनाओं पर काम शुरू करवाया जा सके।