National : सरकार प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से बात करने के लिए तैयार, मुद्दों पर चर्चा करने के लिए खेल मंत्री ने बुलाया - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सरकार प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से बात करने के लिए तैयार, मुद्दों पर चर्चा करने के लिए खेल मंत्री ने बुलाया

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
national news

भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पिछले लंबे समय से जारी पहलवानों के बीच अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों को उनके मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बुलाया है।

सरकार बात करने के लिए तैयार

भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद पर रहे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पिछले लंबे समय से पहलवानों का प्रदर्शन चल रहा है। यौन उत्पीड़न और तमाम तरह के आरोपों के बाद उनके खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया गया, लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई। इस बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार देर रात ट्वीट कर बताया कि सरकार पहलवानों के साथ उनके मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार है। मैंने एक बार फिर पहलवानों को इसके लिए आमंत्रित किया है।

आरोपों की निष्पक्ष होगी जांच – खेल मंत्री

बता दें कि मंगलवार को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ग्वालियर में लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान के दीक्षांत समारोह में कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाएगी।

TAGGED:
Share This Article