गजा- उत्तराखण्ड के 90 फीसद हाई स्कूल और इण्टर कालेज में प्रधानाचार्यो की नियुक्ति कर दी गई है। प्रदेश सरकार गांवो के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिये बन्दरबाडों के निर्माण के साथ जंगलों में फलदार पेड-पौधे जंगलात महकमे से लगवा रही है ताकि गांव-बस्तियों में बंदरों के आंतक पर लगाम लग सके। इसके साथ ही पेयजल स्रोतों के बचाव और बढाव के लिए चाल-खाल निर्माण की दिशा में काम कर रही है। इसके लिये वन, पेयजल, उद्यान, कृषि और जल संस्थान जैसे विभागों को मिलजुल कर काम करने के निर्देश दिए गए हैं। ये बात राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत राजकीय इण्टर कालेज गजा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नकोट से गजा तक 14 किलोमीटर लंबी सड़क के पुनर्निर्माण कार्य और 4 करोड 31 लाख के दूसरे विकास कार्यो का लोकार्पण किया। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से बच्चों की शिक्षा, पशुपालन एवं कृषि के क्षेत्र में कार्य करने की अपील भी की।
गजा को क्या मिली दीवाली की सौगात –
- गजा के सौंदर्यीकरण और गजा को पर्यटन के मानचित्र पर उकेरने के लिए पर्यटन विभाग को सर्वेक्षण हेतु धनराशि मुहैया कराये जाने के निर्देश
- राजकीय वेलमति चैहान महाविद्यालय के लिये 5 लाख रू0 की धनराशि दिये जाने की घोषणा
- नगर पंचायत गजा के संचालन हेतु 9 सदस्य समिति बनाये जाने की स्वीकृति
- नगर पंचायत गजा के कार्यो के लिये धनराशि अवमुक्त करने का निर्देश
- साल 2017 में गजा स्थित स्वास्थ्य केन्द्र के उच्चीकरण किये जाने की बात
- महाविद्याालय पोखरी चाका में एक अतिरिक्त विषय खोले जाने की घोषणा
- तपोवन से कुजांपुरी तक सड़क निर्माण किये जाने का ऐलान
- करूणा देवी मन्दिर के सौन्दर्यकरण एवं आर्थिक मदद दिये जाने की घोषणा
- जबकि रणाकोट में पाॅलिटेक्निक खोले जाने के प्रस्ताव को भारत सरकार को भेजे जाने का ऐलान