मैं कितना दुखी हूं, आप इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं-गोविंदा
गोविंदा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि कादर खान साहब मेरे उत्साद ही नहीं थे बल्कि मेरे पिता समान थे। उनके साथ काम करने वाले हर एक कलाकार को उनकी याद जिंदगी भर आती रहेगी, वो ऐसे इंसान थे। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और मेरे परिवार का एक अहम सदस्य आज हमेशा के लिए अलविदा कह गया है। मैं इस समय कितना दुखी हूं, आप इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले।
बता दें कादर खान ने अपने सालों लम्बे करियर में अदाकारी से लेकर स्क्रीन राइटिंग तक जैसे कई कामों में हाथ आजमाया था और सफलता की बुलंदियां हासिल की थीं। कादर खान को पिछले काफी लम्बे समय से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिस कारण उन्हें कनाडा इलाज के लिए ले जाया गया था। इलाज के दौरान ही कादर खान ने 81 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह गए।