उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर लोहाघाट पहुंचे गए हैं। अपने तय कार्यक्रम के अनुसार शनिवार शाम 4:30 बजे लोहाघाट के छमनिया हेलीपैड पहुंचे।
दो दिवसीय दौरे पर लोहाघाट पहुंचे राज्यपाल
राज्यपाल के लोहाघाट पहुंचने पर चंपावत के जिलाधिकारी नवनीत पांडे और एसपी अजय गणपति ने उनका स्वागत किया। वहीं पुलिस के जवानों के द्वारा राज्यपाल को गार्ड आफ ऑनर दिया गया। जिसके बाद राज्यपाल आइटीबीपी लोहाघाट कैंप पहुंचे। जहां आईटीबीपी के कमांडेंट व अधिकारियों के द्वारा राज्यपाल का भव्य स्वागत किया गया।
मायावती आश्रम की 125वीं वर्षगांठ में शामिल होंगे राज्यपाल
शनिवार रात आठ बजे राज्यपाल अधिकारियों की बैठक लेंगे। राज्यपाल रात्रि विश्राम आइटीबीपी गेस्ट हाउस में ही करेंगे। बता दें 31 मार्च रविवार को राज्यपाल SUBAH 9:30 बजे लोहाघाट के प्रसिद्ध अद्वैत आश्रम मायावती पहुंचेंगे। जहां मायावती आश्रम की 125वी वर्षगांठ में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे।