देहरादून : उत्तराखंड में 73वें स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है। स्कूलों में प्रभातफेरी के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून के परेड ग्राउंड में झंडा फहराया. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र रावत ने मंच से प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस औररक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी.
वहीं स्वतंत्रता दिवस की 73वी वर्षगांठ पर राजभवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली.
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी.