Dehradunhighlight

गैरसैंण को भविष्य का बेस्ट डेस्टिनेशन बनाने की सरकार की मंशा : सीएम त्रिवेंद्र रावत

Breaking uttarakhand newsगैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किए जाने के बाद अब सरकार जल्द ही अधिसूचना जारी करेगी। इसके साथ ही गैरसैंण और उसके आसपास के क्षेत्र के चहुंमुखी विकास का खाका खींचने के मद्देनजर विशेषज्ञ कमेटी गठित की जाएगी।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि विशेषज्ञों की राय के मुताबिक इस क्षेत्र को विकसित कर गैरसैंण को भविष्य का बेस्ट डेस्टिनेशन बनाने की सरकार की मंशा है। सरकार इसके विकास का खाका खींचने में जुट गई है। इसके लिए राज्य राजधानी क्षेत्र के साथ ही तमाम विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के मद्देनजर कार्ययोजना तैयार करने की कसरत चल रही है।

कहा कि राजधानी के हिसाब से सुविधाएं और क्षेत्र के विकास के मद्देनजर विशेषज्ञों की कमेटी गठित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि गैरसैंण और इसके चारों ओर के क्षेत्र का नियोजित विकास हो। इसके लिए विशेषज्ञों की राय के आधार पर कदम बढ़ाए जाएंगे।

Back to top button