UttarakhandBig News

मेधावी विद्यार्थियों को सरकार का तोहफा, हर ब्लॉक से 50 बच्चों को भारत भ्रमण पर भेजने की तैयारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सचिवालय में विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान सीएम धामी ने शिक्षा प्रणाली में गुणात्मक सुधार के साथ ही बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने और स्कूलों से बालिकाओं के ड्रॉप आउट को कम करने के लिए आवासीय छात्रावासों को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

बच्चों को उपलब्ध कराई जाए आन्दोलन के इतिहास की जानकारी

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि हमारी विरासत के तहत उत्तराखण्ड के आन्दोलन का इतिहास, लोक संस्कृति के विभिन्न आयामों, भारतीय ज्ञान परंपरा मूल्यों एवं संस्कृति तथा स्थानीयता को समाहित करते हुए छात्र-छात्राओं को इसकी अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध कराई जाए।

मेधावी विद्यार्थियों को भारत भ्रमण पर भेजने के दिए निर्देश

शैक्षिक भ्रमण योजना के तहत प्रत्येक विकासखण्ड से 50 मेधावी विद्यार्थी भारत भ्रमण पर भेजे जाएंगे। जिसमें 50% छात्राएं शामिल होंगी। मुख्यमंत्री धामी ने विद्यार्थी उपहार योजना के तहत कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए मुफ्त नोटबुक उपलब्ध करने के निर्देश दिए।

सीएम ने दिए बच्चों के स्कूल बैग का बोझ कम करने के निर्देश

सीएम ने निर्देश दिए कि बच्चों के स्कूल बैग का बोझ कम किया जाए। सप्ताह में बस्ता मुक्त दिवस पर विद्यार्थियों को नैतिकता पर आधारित शिक्षा प्रदान की जाए। समीक्षा के दौरान सचिव शिक्षा द्वारा शिक्षकों के ट्रांसफर में आ रही विभिन्न कठिनाइयों तथा शिक्षा विभाग में ट्रांसफर प्रक्रिया के सरलीकरण के लिए बनाई जा रही नीति के बारे में जानकारी दी गई।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button