highlightNational

डिजिटल मीडिया पर सरकार का बड़ा फैसला, सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने जारी किए आदेश

नई दिल्ली: डिजिटल मीडिया को लेकर अब केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। डिजिटल मीडिया अब केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधीन आ गया है। केंद्र सरकार ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। अब डिजिटल मीडिया भी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन और नियंत्रण में होगा। अब तक ये राज्य सरकार के आधीन थे। हालांकि उसके लिए कोई नियमावली नहीं बनाई गई थी।

आदेश के अनुसार अब ऑनलाइन फिल्मों, ऑडियो-विजुअल कार्यक्रमों और ऑनलाइन समाचार और करेंट अफेयर्स, के कंटेट सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत आएंगे। इन पर मंत्रालय की नजर रहेगी। सरकार का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। आदेश के अनुसार ऑनलाइन विषय-वस्तु प्रदाताओं द्वारा उपलब्ध कराए गए फिल्म और दृश्य-श्रव्य कार्यक्रम और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर समाचार और समसामयिक विषय-वस्तु सूचना मंत्रालय के अधीन आएंगे।

इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति की ओर से अनुच्छेद 77 के खंड (3) के तहत कार्य आबंटन नियम, 1961 में संशोधन किया जा रहा है। इसे कार्य आबंटन 357वां संशोधन नियम 2020 नाम दिया गया है, जो तुरंत लागू होगा। बता दें कि हाल के दिनों में सुप्रीम कोर्ट में मोदी सरकार ने ऑनलाइन मीडिया के लिए रग्युलेशन लाने की बात कही थी और टीवी रेग्युलेशन को लेकर पर्याप्त नियम होने की बात कही थी।

Back to top button