Big NewsDehradun

कोरोना से बचाव एवं राहत कार्यों में तैनात कर्मियों के लिए सीएम त्रिवेंद्र रावत का बड़ा ऐलान

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : कोरोना वायरस से इस समय दुनिया के तकरीबन सभी बड़े देश जूझ रहे हैं. इसे वैश्विक महामारी घोषित किया जा चुका है और दुनियाभर की इकॉनमी हिचकोले खा रही हैं. वहीं इस जंग से लड़ने के लिए दिन रात लगे स्वास्थ्य कर्मियों, मीडियाकर्मियों, पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों को पूरा देश सलाम कर रहा है। अपनी जान की परवाह किए बगैर ये सभी कर्मी दूसरों की जान बचाने में लगे हैं। वहीं इस बीच उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण से बचाव औऱ राहत कार्यों में लगे कोरोना वारियर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है।

सीएम ने की पोस्ट शेयर

सीएम ने फेसबुक वॉल पर लिखा कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और बचाव कार्यों में लगे सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों (संविदा, आउटसोर्स आदि) एवं सभी कोरोना वारियर्स जो कि कोविड-19 कोरोना संक्रमण से बचाव एवं राहत कार्यों में तैनात हैं, यदि वे संक्रमित होते हैं तो उनके उपचार का व्यय राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। उनके जीवन की क्षति होने पर उनके आश्रित को “मुख्यमंत्री राहत कोष” से सीधे 10 लाख रूपए की राहत/सम्मान राशि के दी जाएगी। आपका सुखद स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है।

Back to top button