highlightNational

बड़ा फैसला : दूसरे राज्यों में तैनात कर्मचारियों और मजदूरों को वेतन दिलाएगी सरकार

breaking uttrakhand newsलखनऊ: लाॅकडाउन के कारण कई कर्मचारी, मजदूर और अन्य कर्मी दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं। इस दौरान लोगों को वेतन नहीं मिल पा रहा है। मजदूरों को भी दिक्कतें हो रही हैं। इस बात को देखते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के अधिकारियों को इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं कि वो कर्मचारियों के वेतन भुगतान की व्यवस्था करें।

 

सीएम योगी के निर्देश के बाद मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लॉकडाउन के दौरान अन्य प्रांतों में सेवारत मजदूरों, कर्मियों के वेतन और मजदूरी का नियोक्ता से भुगतान सुनिश्चित कराया जाए। इसके लिए संबंधित राज्य के अधिकारियों से समन्वय किया जाए। मुख्य सचिव ने ये निर्देश शुक्रवार को लोक भवन स्थित अपने कार्यालय सभागार में लॉकडाउन के दौरान अन्य प्रांतों में फंसे लोगों की सहायता के लिए नामित नोडल अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से दिए।

इनमें उद्योग, निजी कंपनी, कार्यालय, व्यावसायिक संस्थान, दुकान आदि आते हैं। इसी तरह अन्य प्रांतों में फंसे लोगों की खाने-पीने आदि की समस्याओं का संबंधित प्रदेश के अधिकारियों से संवाद कर समाधान कराया जाए ताकि लॉकडाउन खुलने की स्थिति में भगदड़ न हो। अन्य राज्यों को यूपी में उनके प्रदेश के निवासियों की संख्या और उनके प्रदेश में यूपी के निवासियों की संख्या भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

Back to top button