हल्द्वानी : प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत आज हल्द्वानी पहुंचे, जहां उन्होंने पीसी कर उत्तराखंड के 21वें वर्ष में प्रवेश करने पर बधाई व शुभकामना दी. तो वहीं राज्य को आगे ले जाने के लिए जनता के सहयोग की अपील करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि इस राज्य को अटल बिहारी बाजपेई ने जन्म दिया है। ऐसे मौके पर उन्हें भी याद किया जाना चाहिए। इसके अलावा राज्य में पलायन और रोजगार के लिए राज्य सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए बंशीधर भगत ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार वर्तमान समय में राज्य से पलायन रोकने के लिए दिन दूनी रात चौगुनी प्रयास कर रही है औऱ साथ ही रोजगार के क्षेत्र में भी काम कर रही है जिससे कि उत्तराखंड का पलायन रुक सके।
वहीं नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने भी प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि अभी उत्तराखंड के राज्य आंदोलनकारी व माताओं बहनों के सपनों का उत्तराखंड नहीं बन पाया है। लोगों को रोजी-रोटी के लिए आज भी पलायन करना पड़ रहा है। इस राज्य में तब तक पलायन नहीं रुक पाएगा जब तक सरकार रोजगार शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतर व्यवस्था नहीं करते। लिहाजा अभी इस राज्य को आगे बढ़ने के लिए काफी चुनौतियों का सामना करना है जिसमें प्रदेश की जनता के साथ सरकारों को भी काम करना होगा।