इसी कड़ी में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने सरकार को घेरते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार आर्थिक रूप से खोखली हो चुकी है. ऐसे में कर्ज लेकर जनता को कर्ज के बोझ तले दबाना चाहती है.
जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार में विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़े हैं. विकास योजनाओं के लिए कार्यदायी संस्था धनराशी के लिए तरस रही हैं, लेकिन डबल इंजन की सरकार राज्य में विकास की गति को आगे बढ़ाने के बजाय अपनी गलत नीतियों और उसके दुःष्परिणामों के कारण कर्ज के बोझ तले दबी जा रही है. इसी वजह से सरकार को राज्य में सरकारी कर्मचारियों को वेतन देने के लिए भी पैसे उपलब्ध नहीं है