देहरादून- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा की आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम को लेकर सूबे की त्रिवेंद्र सरकार पर हमला बोला है। प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार का ध्यान राज्य के विकास पर नहीं पार्टी के लिए ज्यादा से ज्यादा चंदा वसूलने पर है।
प्रीतम ने कहा उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार को बने 10 महीने से ज्यादा का समय हो चला है लेकिन राज्य में विकास के काम अधूरे पड़े हैं। अभी तक कोई ऐसी नई योजना धरातल पर नहीं आई है जिस पर राज्य की जनता गर्व कर सके। जनता महंगाई से परेशान है लेकिन सरकार है कि आजीवन सहयोग निधि बटोरने पर ही लगी हुई है।
वहीं प्रीतम सिंह त्रिवेंद्र सरकार पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि आजीवन सहयोग निधि में तय 25 करोड़ का चंदा इकट्ठा करने के लक्ष्य के लिए बीजेपी विधायक अधिकारियों को धमकाने के साथ ही खनन और शराब माफिया से चंदा वसूल रही है।