Dehradunhighlight

लॉकडाउन पर सरकार की पैनी नजर, दून अस्पताल में आज लिए 50 संदिग्धों के सैंपल

badrinath] kedarnath] khabar uttarakhandदेहरादून : उत्तराखंड में  कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा लॅाक डाउन के बाद स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है। राज्य कन्ट्रोल रूम को आज राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी की लैब से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार भेजे गये 19 सैम्पल के सापेक्ष 18 सैम्पल निगेटिव पाये गये हैंं, जबकि 1 सैम्पल कोरोना  पाॅजिटिव आया है।

राज्य कन्ट्रोल रूम से जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार दून मेडिकल कालेज स्थित चिकित्सालय में भर्ती एक 49 साल के विदेशी नागरिक  का सैम्पल कोविड-9 के लिए पाॅजिटिव आया है। घूमने आए इस व्यक्ति को उपचार के लिए भर्ती हुआ भर्तीी किया गया था। जिसका सैम्पल संदिग्ध लक्षण पाये जाने पर जांच के लिए भेजा गया।सैम्पल की जांच रिपोर्ट आज पाॅजिटिव आई है।

यह मरीज दून चिकित्सालय के आइसोलेषन वार्ड मे भर्ती है ।उसकी स्वास्थ्य स्थिति ठीक है। मरीज चिकित्सकों की सघन निगरानी मेंं रखा गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून को मरीज के सम्पर्क मे आये हुए अन्य सभी व्यक्तियों के बारे मेंं जानकारी प्राप्त कर ली गई है। जिन्हेंं निर्धारित गाइड लाइन अनुसार निगरानी मे लिया जा रहा है। आज 50 व्यक्तियों के सैम्पल जांच के लिए गए।

Back to top button