उत्तराखंड में भर्तियों का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है । उत्तराखंड में अगले महीने से 3632 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरु होने जा रही है। जानकारी के मुताबिक चार नई भर्तियों का विज्ञापन निकलने वाला है।
- Advertisement -
दरअसल उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग की 13 परिक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया गया है। अब ये परिक्षाएं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को सौंपी गईं हैं। लिहाजा अब राज्य लोक सेवा आयोग इन परिक्षाओं के लिए विज्ञापन निकालेगा।
बताया जा रहा है कि राज्य लोक सेवा आयोग चार बड़ी भर्तियों के लिए अक्तूबर में विज्ञापन जारी करने की तैयारी कर रहा है। पहले चरण में पुलिस कांस्टेबल, पटवारी लेखपाल, फॉरेस्ट गार्ड और सहायक लेखाकार-लेखा परीक्षक की भर्ती होगी। अक्टूबर में इनके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरु हो जाएगा। दिलचस्प ये है कि पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा के लिए शारीरिक दक्षता पहले ही हो चुकी है लिहाजा अब सिर्फ लिखित परीक्षा को आयोजित करना होगा।
जिन भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु होने वाली है उसके मुताबिक इन भर्तियों से कुल 3632 पद भरे जाने हैं। इनमें पुलिस कांस्टेबल के 1521 पद, पटवारी-लेखपाल के 554 पद, फॉरेस्ट गार्ड के 894 पद और सहायक लेखाकार-लेखा परीक्षक के 663 पद शामिल हैं।
- Advertisement -
उम्मीदवारों की समस्याओं के निवारण और सूचनाओं के लिए आयोग ने कैंडीडेट ग्रीवांस रेड्रेसल सेल का गठन किया है। आयोग के टोल फ्री नंबर 07060002410 या 01334-244143 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आयोग की ई-मेल आईडी ukpschelpline@gmail.com पर सवाल पूछ सकते हैं। आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in/commission/suggestions या ट्वीटर हैंडल @ukpscofficial का उपयोग भी किया जा सकेगा।