UttarakhandBig News

नंदा गौरा योजना के लिए फिर बढ़ाई आवेदन की अंतिम तिथि, अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

उत्तराखंड सरकार ने बेटियों को बड़ी राहत दी है. शासन ने नंदा गौरा योजना के तहत 2024-25 के लिए आवेदन करने की तिथि को 30 नवंबर 2024 से बढ़ा कर 31 दिसंबर तक किया था. अब एक बार फिर शासन ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है.

नंदा गौरा योजना के लिए फिर बढ़ाई आवेदन की अंतिम तिथि

प्रदेश में इस साल नंदा गौरा योजना का लाभ लेने के लिए अब 15 जनवरी 2025 तक आवेदन किया जा सकता है. इस योजना के लिए आवेदन का समय दिसंबर की 31 तारीख को खत्म हो गया था. लेकिन प्रदेश के कई जिलों से लगातार मांग आने के कारण मंत्री रेखा आर्या ने बैठक में अधिकारियों को एक सप्ताह के लिए आवेदन फिर खोलने के निर्देश दिए हैं. मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि अभी तक नंदा गौरा योजना में 36000 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं.

लाभार्थी 15 जनवरी तक कर सकते है आवेदन

बता दें कि राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से संचालित की जाने वाली नंदा गौरा योजना में वित्तीय वर्ष 2024-25 में आवेदन मांगे गए हैं. इस योजना के तहत इंटर उत्तीर्ण करने के बाद छात्राओं को 51 हजार रुपए की धनराशि उच्च शिक्षा के लिए प्रदान की जाती है. इस योजना के लिए पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर थी. जिसे बढ़ाकर 31 दिसंबर किया गया था. जिसे अब बढ़ाकर 15 जनवरी कर दिया है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button