CM त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश के बाद स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा के लिए एक सेल गठित करने का प्रस्ताव राजभवन को भेजा गया था, जिसको राज्यपाल ने स्वीकृत कर ली है। स्वीकृति मिलने के बाद एक सेल गठित की गई है। इसमें पलायन आयोग के उपाध्यक्ष एसएस नेगी को अध्यक्ष बनाया गया है। हार्क संस्था के महेंद्र कुंवर और सीएम के आर्थिक सलाहकार आलोक भट्ट को सदस्य बनाया गया है। ये सेल विभिन्न विभागों में संचालित स्वरोजगार योजनाओं के सही क्रियान्वयन पर नजर रखेगी। यह सेल मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात रह कर काम करेगी। यहां से सभी योजनाओं की जानकारी जुटाई जाएगी और कमियों को दूर किया जाएगा।