देहरादून,संवाददाता– एक्स सर्विस मैन लीग संस्था के पूर्व सैनिकों ने वन रैंक वन पेंशन समेत तीन मुद्दों पर केन्द्र सरकार को घेरा है। इस बाबत पूर्व बिग्रेडियर नितिन नौटियाल, कर्नल वी.एस चीमा व कर्नल सतीश शर्मा ने प्रेसवार्ता कर नाराज़गी ज़ाहिर की। इस मौके पर बिग्रेडियर नितिन नौटियाल ने कहा कि मुख्यतौर पर वन रैंक वन पेंशन समेत तीन मुद्दों पर उनकी केंद्र सरकार से नाराज़गी है। उन्होंने कहा कि सेना देश का सम्मान है जबकि हकीकत ये है कि केंद्र सरकार लगातार सेनाओं का अपमान कर रही है। पूर्व बिग्रेडियर नितिन ने कहा कि वॉर मेमोरियल के नाम पर महज़ नौटंकी की जा रही है।