देहरादून(हिमांशु चौहान)- कांग्रेस से भाजपा में आए खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर भाजपा संगठन ने फैसला ले लिया है।
खबर के मुताबिक संगठन ने चैंपियन को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 10 दिन की मोहलत दी है।
10 दिन के भीतर चैंपियन को भाजपा के प्रदेश संगठन को अपनी ओर से जवाब देना होगा कि आखिर उन्होनें ऐसी बातें क्यों कही! जिससे भाजपा संगठन में असहजता पैदा हुई।
गौरतलब है कि, बीते दिनों कुंवर प्रणव सिंह के सोशल मीडिया में कुछ ऐसे बयान जारी हुए जिनसे ऐसा महसूस हुआ कि प्रदेंश में भाजपा सरकार औ संगठन के भीतर अच्छे दिन नहीं हैं। कुवंर ने अपनी नाराजगी विभिन्न प्लेटफार्म पर जाहिर करते हुए दिल्ली में भी भाजपा आलाकमान से शिकायत की थी। जिस पर सूबे में पार्टी संगठन नाराज हुआ और कुंवर के खिलाफ आनुशासनात्मक कार्रवाई करने की डिमांड होने लगी।
उसी कड़ी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने चैंपियन मामले में प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल की अगुवाई में एक जांच कमेटी बनाई। कमेटी ने वीडियो क्लीपिंग और बयानों की जांच करने के बाद चैंपियन को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। अब गेंद चैंपियन के पाले में हैं देखना ये है कि चैंपियन क्या जवाब देते हैं!