highlightNational

SDM को घर में घुसकर धमका गए बदमाश, डीएम को लिखी चिट्ठी

SDMउत्तर प्रदेश में दिन पर दिन अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। कानपुर कांड, फिर अपहरण और हत्या उसके बाद गोंडा में अपहरण केस के बाद अब नया मामला यूपी के मथुरा से आया है। यहां असलहे से लैस बदमाशों ने डिप्टी कलेक्टर के आवास पर ही जाकर धमकी दे दी है। बदमाशों ने डिप्टी कलेक्टर से कहा, कि समय पूरा हो गया है, जल्दी ही निपटा देंगे। मामले में अब डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने डीएम और एसएसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उधर मामले में सदर बाजार थाने में 4 अज्ञात राइफलधारी और 1 पिस्टल धारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।

मामला मथुरा के थाना सदर बाजार इलाके का है। 24 जुलाई को डीएम को लिखे पत्र में डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने लिखा है कि अभी रात 9.20  बजे मेरे सरकारी आवास बी-13, ऑफीसर्स कॉलोनी के बाहर फॉर्चूनर कार पर सवार होकर 4 रायफलधारी और एक पिस्टल धारक आए। उन्होंने होमगार्ड विपिन व भूरी सिंह से पूछा कि डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय इसी में रहता है। उसको खबर कर देना कि उसका समय पूरा हो गया है। उसे जल्दी ही निपटा देंगे या समझा दो कि जिला मजिस्ट्रेट के कहने पर दुकानें गिराने, ग्राम सभा व सरकारी संपत्तियों से कब्जे हटाने का काम तुरंत छोड़ दें, वरना खैर नहीं। यह धमकी देकर मेरे आवास से अपनी फॉर्चूनर गाड़ी लेकर वे फरार हो गए।

SDM

Back to top button