National : अलविदा सुशांत : पंचतत्व में विलीन हुए सुशांत, बारिश के बीच अंतिम संस्कार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अलविदा सुशांत : पंचतत्व में विलीन हुए सुशांत, बारिश के बीच अंतिम संस्कार

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
appnu uttarakhand news

appnu uttarakhand newsअभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने महज़ 34 साल की उम्र में बांद्रा के अपने घर के कमरे में फांसी लगा ली और दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई.

सुशांत पंचतत्व में विलीन, पहुंचे ये सितारे

वहीं शाम 4.58 पर सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरु हुई। मुंबई के पवन हंस श्मसान घाट में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार किया गया। सुशांत पंचतत्व में विलीन हुए। अंत‍िम संस्‍कार में 20 से ज्‍यादा लोग शाम‍िल हुए हैं. सुशांत के कई दोस्त बाहर मौजूग रहे। बता दें कि कई जानी मानी हस्तियां सुशांत के अंतिम संस्कार में पहुंची। अंतिम विदाई देने श्रद्धा कपूर, रिया चक्रवर्ती, कृति सैनन, विवेक ओबेरॉय, निर्देशक,निर्माता और इनके दोस्त भी पहुंचे।

कुछ दिन पहले ही सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर रहीं दिशा सालियान ने मुंबई के मालाड के मालवणी इलाके की एक इमारत की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. दिशा सालियान ने मालवणी के जनकल्याण नगर में जिस इमारत के फ्लैट से कूदकर खुदकुशी की, वो उनके मंगेतर रोहन राय का घर था, जो कि एक एक्टर और मॉडल हैं.

Share This Article