Dehradunhighlight

अच्छी खबर : कल से इस अस्पताल में शुरू होगा इलाज, लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

Breaking uttarakhand news

 

देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने दून अस्पताल को कल से खोलने का निर्णय लिया है। वहीं, मेडिकल कॉलेज के डिप्टी एमएस डॉ. अनिल खत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि कोविड-19 में पिछले लंबे समय से दून अस्पताल को बंद किया गया था। लेकिन, अब उसे खोलने का फैसला लिया गया है। दून अस्पताल के फिर से खुलने से लोगों को राहत मिलेगी।

अस्पताल में ओपीडी शुरू नहीं होने से आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन, अब लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। तय किया गया है कि एक दिन में 25 मरीजों का ही दून अस्पताल में देखा जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टर को निर्देशित किया गया है कि उनके पास जो भी मरीज आते हैं। डॉक्टर उनको सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जरूर जानकारी दें।

Back to top button