देहरादून: दूर दराज के गांवों में रहने वाले लोगों की अपनों से दूरियां अब आपदा प्रबंधन विभाग दूर करेगा। आपदा प्रबंधन विभाग ने सीमांत के उन गांवों के वासिंदों को सेटेलाइट फोन देगा, जिन गांवों में संचार की कोई सुविधा नहीं है। आपदा प्रबंधन विभाग संचार विहीन गांवों में भी लोगों को सेटेलाइट फोन बांटेगा। इसके लिए 250 सेटेलाइट फोन खरीद भी लिए गए हैं।
इन सेटेलाइट फोनों को अगले 15 दिनों में वतरण शुरू कर दिया जाएगा। मोरी के आराकोट में आपदा के कारण करीब 12 गांवों में बिजली और संचार की व्यवस्था भी ध्वस्त हो गई थी। वहां, संचार नेटवर्क को स्थापित करने में आपदा प्रबंधन विभाग को खासा समय लगा था।