मार्च में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार द्वारा लॉकडाउन लागू किया गया था तबसे ट्रेनों का संचालन, बसों का संचालन समेच हवाई सेवा ठप हो गई थी। लोग पैदल ही घरों के लिए निकले। फिर सरकार द्वारा बसों का इंतजाम कर लोगों को उनके घर पहुंचाया गया। वहीं त्यौहार में घर आने जाने वालों के लिए खुशखबरी है। जी हां त्यौहार सीजन के लिए भारतीय रेलवे ने तैयारी कर ली है। जानकारी मिली है कि रेलवे जल्द ही करीब 100 और ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा है जिससे दिवाली दशहरा में लोगों को घर आने में सहूलियत हो। त्यौहारी सीजन दिवाली दशहरा को देखते हुए रेलवे जल्द ही इसका ऐलान कर सकता है. देश भर में अनलॉक 4.0 आज से शुरू हो गया है. रेलवे भी अनलॉक 4.0 को लेकर अपना प्लान तैयार कर रहा है. रेलवे अभी 230 एक्सप्रेस ट्रेन चला रही है जिनमें 30 राजधानी भी शामिल हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेल मंत्रालय ने गृह मंत्रालय से 100 नई ट्रेन चलाने की अनुमति मांगी है. रेलवे जीरो-बेस्ड टाइम टेबल जारी करेगा तो इन ट्रेनों के समय में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. साथ ही एक राज्य से दूसरे राज्य में चलाई जाने वाली इन ट्रेनों को लेकर राज्य सरकारों से भी अनुमति मांगी जाएगी. वहीं दशहरा और दीवाली जैसे त्योहार को देखते हुए रेलवे 100 स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर सकता है और इसका ऐलान कर सकता है। इसके साथ ही राज्य के अंदर भी कुछ ट्रेनें शुरू की जा सकती हैं. इन सभी को ‘स्पेशल ट्रेन’ की तरह चलाया जा रहा है. जिन 100 ट्रेनों को चलाने की तैयारी है, उन्हें भी ‘स्पेशल’ कैटेगरी में ही रखा जाएगा. रेल मंत्रालय ने पहले ही इशारा दिया था कि चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा.