ऋषिकेश : कोरोना का कहर दुनिया भर में जारी है। वहीं बात करें उत्तराखंड की तो उत्तराखंड में अब तक 7 मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं। वहीं ज्यादा परेशाना का कारण ये है कि उत्तराखंड में एक ही जांच लैब हो वो भी हल्द्वानी में। अगर देहरादून समेत किसी अन्य जिलों के लोगों को कोरोना की जांच करानी हो तो उन्हे कड़ी मशक्कत करनी पड़़ रही है। लोगों ने देहरादून में लैब खोलने की मांग की है।
वहीं ऋषिकेश से बड़ी खबर है। जी हां मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब कोरोना की जांच ऋषिकेश एम्स में भी सोमवार से शुरू हो जाएगी। खबर है कि यहां एक दिन में 100 रक्त के नमूनों की जांच हो सकेगी और इसकी रिपोर्ट 24 घंटे में मिल जाएगी जिसके लिए एक खास टीम का गठन किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार एम्स ऋषिकेश के पास वर्तमान में 300 किट उपलब्ध हैं। जबकि 10 हजार किट का ऑर्डर दिया जा चुका है।
बता दें कि उत्तराखंड में एक ही टेस्ट लैब है जो की हल्द्वानी में है। पूरे उत्तराखंड में अभी तक कोरोना जांच के लिए सैंपल हल्द्वानी या पुणे भेजे जाते थे। अगर ऋषिकेश एम्स में इसकी शुरुआत हो गई तो लोगों का काफी सहुलियत होगा क्योंकि हल्द्वानी से रिपोर्ट आने में 3 से 7 दिन का समय लग जाता है।
एम्स ऋषिकेश के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोविड-19 आशंकित मरीजों के रक्त की जांच के लिए अनुमति मिल गई है। एम्स ऋषिकेश के पास इस संबंध में पूरा सिस्टम पहले से तैयार है। एम्स में रक्त के नमूने की जांच के बाद संबंधित रिपोर्ट इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च को स्वीकृति के लिए भेजी जाएगी। जिसके बाद यह रिपोर्ट संबंधित रोगी को उपलब्ध करा दी जाएगी।