देहरादून – उत्तराखंड में नौकरी के पीछे भागते बेरोजगारों के लिए रोड़वेज की ओर से अच्छी खबर है। उत्तराखंड परिवहन निगम जल्द ही 400 परिचालकों की भर्ती करने जा रहा है। हालांकि नियुक्तियां संविदा के आधार पर होंगी। रोडवेज के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन की माने तो इस बारे में सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है।
गौरतलब है कि पिछली सरकार में 483 नई बसें भी परिवहन निगम के बेड़े में शामिल की गई थी जिससे मुलाजिम की निगम को शिद्दत से दरकार है। हालांकि मौजूदा वक्त में 1063 चालक और 1514 परिचालक कार्यरत है जबकि 206 चालक संविदा पर निगम को अपनी सेवाएं दे रहे हैं, वहीं 286 चालकों के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जारी है। होगा क्या ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन फिलहाल सरकारी नौकरी के पीछे भागते बेरोजगारों के लिए ये गुड न्यूज है।