Dehradunhighlight

युवाओं के लिए अच्छी खबर : सरकार का दावा, इस योजना से 40 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

Breaking uttarakhand news

देहरादून: बेरोजगार युवाओं के लिए त्रिवेंद्र सरकार रोजगार के अवसर लेकर आ रही है। सरकार ने दावा किया है कि कैंपा योजना के तहत 40 हजार युवाओं को रोजगार देने के प्रस्ताव को जल्द धरातल पर उतारा जाएगा। सीएम त्रिवेंद्र रावत पहले ही इसको स्वीकृति दे चुके हैं।

जानकारी के अनुसार 30 सितंबर को मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में बैठक प्रस्तावित की गई है। इसके बाद यह प्रस्ताव अंतिम रूप से तैयार कर केंद्र को भेजा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि योजना के लिए कैंपा से करीब 425 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।

सरकार की योजना करीब 10 हजार फसल प्रहरी तैनात करने की है। फसल प्रहरियों पर बंदर और जंगली सुअरों से फसल बचाने के लिए तैनात किया जाएगा। गांव की महिलाओं और अन्य लोगों को काम दिया जाएगा। हालंकि यह केंद्र सरकार पर निर्भर है कि इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है या हैं।

Back to top button