उधम सिंह नगर:उत्तराखंड के किच्छा सोसाइटी किच्छा किसानों के हितों के लिए खेत में खड़े गन्ने की चीनी मिल तक पहुंच कराने तथा तोल पर्चियां आसानी से सुलभ कराने के लिए लगातार प्रयासरत है।
सुजेश चंद नवानी विशेष सचिव गन्ना सोसाइटी किच्छा द्वारा बताया गया कि कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते वह किसानों को पर्चियां हार्ड कॉपी में नहीं दे रहे हैं जिसका शासन से आदेश जारी हुआ है।
इस आदेश के अनुसार किसानों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर एसएमएस के द्वारा प्रतियां उपलब्ध कराई जाएंगी जिसे लेकर किसान सेंटरों एवं चीनी मिल गेट पर अपने गन्ने की तोल करा सकेंगे। जिन किसानों के नंबर समिति में रजिस्टर्ड नहीं है या किसी कारणवश उन तक एसएमएस नहीं पहुंचता है तो वह एक हार्ड प्रति में डे बुक जारी कर रहे हैं जिसमें प्रत्येक किसान का नाम और गन्ने तोलाई के लिए सोसाइटी कोड दर्ज होगा जिसके माध्यम से किसी भी किसान को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। सोसाइटी गन्ना किसानों के हितों के लिए लगातार प्रयासरत है।