देहरादून: उत्तराखंड के लिए एक अच्छी खबर है। खबर ये है कि पिछले चार दिनों में उत्तराखंड में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है। अब तक जो नमूने जांच के लिए भेज गए थे। उनमें से ज्यादातर निगेटिव ही निकले। कुछ की रिपोर्ट आनी बाकी है।
29 मार्च को सातवां पाॅजिटिव मरीज आया था। उसके बाद से अब तक कोई भी कोरोना का पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया। जिससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। अब तक जो सात मामले आए हैं। उनमें से दो संक्रमित सही हो चुके हैं। 590 संदिग्धों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 505 मामलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.