देहरादून : टिहरी के DM IAS मंगेश घिल्डियाल को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उनको प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में नई जिम्मेदारी मिली है। उनको पीएमओ में अनु सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार से राज्य सरकार को आईएएस मंगेश घिल्डियाल को रिलीव करने के लिए लिखा गया है। पीएमओ में देशभर से तीन आईएएस अधिकारियों को शामिल किया गया है, जिनमें मंगेश घिल्ड़ियाल भी हैं।
रुद्रप्रयाग का में जिलाधिकारी रहते उन्होंने केदानाथ पुनर्निर्माण कार्यों को शानदार ढंग से कराया। पीएम मोदी ने खुद भी कई बार केदारनाथ पुनर्निर्माण की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आईएएस मंगेश घिल्डियाल से केदारनाथ को लेकर बात भी की।
साथ ही पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे के दौरान भी आईएएस मंगेश घिल्डियाल ने बेहतरीन काम किया। माना जा रहा है कि पीएमओ में उनको इसकी कारण लिया गया है। यह भी कहा जा रहा है कि पीएमओ में उनको पीएम मोदी के ड्रीप प्रोजेक्टों पर काम करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है।