Dehradunhighlight

उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर : राहत देने वाले हैं कोरोना के ये आंकड़े, जानें ताजा स्थिति

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में 14 से अधिक कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। करीब सात सौ एक्टिव केस हैं। प्रवासियों की वापसी के बाद राज्य में कोरोना का रिकवरी और डबलिंग रेट भी तेजी से बिगड़ने लगा था, लेकिन अब इसमें उतनी ही तेजी से सुधार हो रहा है। डबलिंग रेट अब 16 दिन से अधिक हो गया है। हमारा रिकवरी रेट भी राष्ट्रीय औसत के बराबर करीब 48 प्रतिशत हो गया है।

सैपलों के पॉजिटिव होने की दर उत्तराखंड में 4.31 प्रतिशत है, जबकि देश का औसत 5.37 प्रतिशत है। कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु दर देश में 2.78 प्रतिशत है, जबकि राज्य में यह दर एक प्रतिशत है। सरकार दावा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों से डरने की जरूरत नहीं है। सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी इजाफा किया है।

सरकार ने ये भी दावा किया है कि 25 मई से 31 मई के दौरान डबलिंग रेट 4.58 दिन, सैंपल पॉजिटिव रेट 8.83 प्रतिशत था। लेकिन, जून माह में इसमें तेजी से बदलाव आ रहा है। 1 जून से 7 जून के दौरान डबलिंग रेट 13 दिन और सैंपल पॉजिटिव रेट 6.16 प्रतिशत रहा। बेड की संख्या बढ़ाकर 18 हजार से ज्यादा कर दी गई है।

Back to top button