highlightNational

रेलवे से उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर, देहरादून से कल से चलने लगेगी ट्रेन!

breaking uttrakhand newsदेहरादून: लाॅकडाउन के कारण ट्रेनें पूरी तरह से बंद हैं। 15 अप्रैल को लाॅकडाउन की अवधि समाप्त होगी। रेलवे पहले ही ट्रेनें चलाने के संकेत दे चुका था। लेकिन, अब तक ये साफ नहीं था कि कौन सी ट्रेनें संचालित की जाएंगी। अब रेलवे साफ कर दिया है कि वो किसन सेवाओं का संचालन करने की तैयारी कर रही है।

मुरादाबाद रेल मंडल की ओर से देहरादून से दिल्ली के बीच नौ से 15 अप्रैल तक दो पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। पार्सल स्पेशल ट्रेन में देहरादून, हरिद्वार, पथरी, सहारनपुर और मेरठ के व्यापारी अपना व्यापारिक सामान भेज सकते हैं। पार्सल स्पेशल ट्रेन का मुख्य उद्देश्य आवश्यक सामग्री को लाने भेजने की व्यवस्था करना है। व्यापारी और औद्योगिक प्रतिष्ठान जानकारी के लिए देहरादून रेलवे स्टेशन के मुख्य पार्सल पर्वेक्षक वीके घई से 9760540460 और 6395644650 पर संपर्क कर सकते हैं।

स्पेशल पार्सल ट्रेन देहरादून से नौ अप्रैल को सुबह दस बजे रवाना होगी। दोपहर 12 बजे हरिद्वार पहुंचकर वहां से 12 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी। दोपहर 12ः40 पर पथरी पहुंचेगी और फिर 1 बजकर 10 मिननट पर वहां से चलेगी। दोपहर 2ः40 पर सहारनपुर पहुंचने के बाद 3रू10 पर रवाना होगी। शाम 5ः10 बजे मेरठ पहुंचेगी और फिर 5ः20 पर रवाना होगी। शाम 6ः50 पर ट्रेन दिल्ली पहुंचेगी। इसी तरह, नौ अप्रैल को दिल्ली से दूसरी स्पेशल पार्सल ट्रेन शाम 4ः10 बजे रवाना होगी। देहरादून स्टेशन के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक (सीएमआई) एसके अग्रवाल ने बताया कि इस ट्रेन में किसी भी यात्री का जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

Back to top button