Dehradunhighlight

उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर : एक ही दिन में ठीक होकर घर गए 21 मरीज

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : कोरोना के मामले पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में कोरोना के मरीज 4 दिन की डबलिंग की दर से बढ़ रहा है। प्रदेश में मंगलवार को एक ही दिन में 21 मरीज संक्रमण से मुक्त होकर डिस्चार्ज हो गए। राज्य में अब तक 81 लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब नयी डिस्चार्ज नीति पर अमल किया जाने लगा है। सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीपी भैंसोड़ा ने बताया कि अलग-अलग दिन एसटीएच में भर्ती इन 15 लोगों की निगेटिव रिपोर्ट आई है। इसी आधार पर इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इनके अलावा 11 मरीज ऊधमसिंह नगर और एक मरीज अल्मोड़ा का है। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल से छह लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। जहां एक ओर कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। वहीं, ठीक होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।

Back to top button