रिक्त पड़े पदों पर सीधी भर्ती
मिली जानकारी के अनुसार राज्य की त्रिवेंद्र सरकार सभी विभागों में लंबे अरसे से रिक्त पड़े पदों पर सीधी भर्ती के जरिये भरने जा रही है जिसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. जरुरी जानकारी ये भी है कि इसके लिए पहले आप का नाम सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत होने चाहिए। कार्मिक विभाग ने सभी सरकारी विभागों से रिक्त पदों का ब्योरा मांगा है, ताकि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और लोक सेवा आयोग के माध्यम से रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सके।
सभी सरकारी विभागों में तकरीबन 56 हजार पद खाली
आपको बता दें कि प्रदेश के सभी सरकारी विभागों में तकरीबन 56 हजार पद खाली हैं. वहीं सेवायोजन कार्यालयों में भी सवा आठ लाख से अधिक बेरोजगार पंजीकृत हैं. युवा नौकरी की तलाश में इधर उधर भटक रहे हैं.
कार्मिक विभाग ने सभी विभागों से रिक्त पदों का रिकॉर्ड मांगा
आपको बता दें कि रिक्त पदों को विभागीय पदोन्नति और सीधी भर्ती के माध्यम से भरा जाएगा, लेकिन भर्ती से पहले इसका परीक्षण किया जाएगा कि विभागों में वर्षों से रिक्त पद की उपयोगिता कितनी है। इसके लिए कार्मिक विभाग ने सभी विभागों से रिक्त पदों का रिकॉर्ड मांगा है। इसके बाद विभागों के माध्यम से लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को सीधी भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजे जाएंगे। जल्द ही कार्मिक विभाग की ओर से सभी विभागों के साथ रिक्त पदों को लेकर बैठक की जाएगी।
यहां है खाली पड़े पद
उच्च न्यायालय में 136, जिला न्यायालयों में 1491, राजस्व भूलेख अधिष्ठान में 1899, राजस्व जिला अधिष्ठान में 823, वाणिज्य कर में 990, सचिवालय में 873, पुलिस विभाग में 1823, उच्च शिक्षा में 2130, माध्यमिक शिक्षा में 9663, विद्यालयी शिक्षा में 1652, माध्यमिक शिक्षा में 3439, प्राविधिक शिक्षा में 1735, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में 3403, चिकित्सा शिक्षा में 2381, परिवार कल्याण में 1359, महिला सशक्तीकरण एवं महिला आयोग में 2120, श्रम एवं सेवायोजन में 1286, कृषि में 614, सहकारिता में 243, पंचायती राज में 401, ग्राम विकास में 561, लोनिवि में 2403, सिंचाई विभाग में 1736, वन विभाग में 2602, पशुपालन में 669 व उद्यान विभाग में 1101 पद रिक्त हैं। ऐसे कई विभाग हैं, जहां 50 से 200 पद तक खाली हैं।