Big News : मैडम-सर बनने का सपना देख रहे बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, इतने पदों पर भर्ती - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मैडम-सर बनने का सपना देख रहे बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, इतने पदों पर भर्ती

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
डीएलएड प्रशिक्षित

देहरादून : उत्तराखंड में मैडम-सर बनने की चाह रखे बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है। जी हां बता दें कि विद्यालयी एवं उच्च शिक्षा विभाग में जल्द 2950 शिक्षकों की भर्ती होगी जिससे शिक्षत बनने का सपना देख रहे युवाओं का सपना पूरा होगा। आपको बता दें कि शिक्षा विभाग में 544 लेक्चरर के पदों पर आवेदन मांगें गए हैं। लोकसेवा आयोग ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 1 नवंबर निर्धारित की है।

वहीं बता दें कि सहायक अध्यापक एलटी के पदों पर भर्ती के लिए सोमवार तक विज्ञप्ति जारी हो सकती है। बता दे कि शिक्षकों की कमी को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने साल 2019 में सहायक अध्यापक एलटी संवर्ग में सीधी भर्ती के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को प्रस्ताव भेजा था जिसमे कुमाऊं मंडल में 759 और गढ़वाल मंडल में 672 पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। जिनपर अभी तक भर्ती नहीं हो सकी थी।

वहीं इस पर  अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी का कहना है कि सहायक अध्यापक एलटी संवर्ग में भर्ती को लेकर आयोग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एक दो दिन के अंदर इसके लिए विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। जो की युवाओं के लिए खुशखबरी है। इसके लिए आवेदन ऑनलाइन ही होंगे। परीक्षा ऑनलाइन होगी की ऑफलाइन ये बादमें तय किया जाएगी। इसके अलावा कोर्ट से रोक हटने के बाद प्राथमिक सहायक अध्यापक के 625 पदों पर भी भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के अनुसार इन पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए जल्द ही मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा।

वहीं उच्च शिक्षा निदेशक डॉ.कुमकुम रौतेला ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के 350 पदों पर नियुक्तियां होनी है। इसके लिए विभाग की ओर से लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव बनाकर भेजा जा रहा है औऱ जल्द इसकी जानकारी विज्ञप्ति द्वारा दे दी जाएगी।

Share This Article