देहरादून –देश में बढ़ती आबादी के बीच मौजूदा वक्त में बेरोजगारी का मुंह सुरसा की तरह बढ़ा हुआ है। ऐसे मे एक अदद नौकरी पाना आसमान के तारे तोड़ने से भी कठिन है। सरकारी तो छोडिए प्राइवेट नौकरियों को पाने के लिए भी नौजवानों को पापड़ बेलने पड़ रहे हैं।
ऐसे माहौल में आने वाली 10 तारीख को क्षेत्रीय सेवानियोजन दफ्तर में एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्रीय सेवानियोजन कार्यालय के पंजीयन अधिकारी पी.सी.गोस्वामी की माने तो देहरादून में आयोजित इस मेले में एक दर्जन के करीब नामी निजी संस्थान काबिल नौजावनों का साक्षात्कार लेंगी।
इस मौके पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए सलाह भी दी जाएगी। पंजीयन अधिकारी की माने तो रोजगार मेले में आनी वाली कंपनियों को आईटीआई होल्डर मेहनतकश बेरोजगारों की दरकार है। चयनित बेरोजगारों के हुनर को कंपनियां अपने संस्थान में तराशकर काबिल बनाएंगी। मेला 10 अक्टूबर को 11 बजे से शुरू हो जाएगा।