Big NewsDehradun

देहरादून वालों के लिए अच्छी खबर : आज से खुल गया ये पार्क, अब कर सकेंगे माॅर्निंग और इवनिंग वाॅक

Breaking uttarakhand news

 

देहरादून: माॅर्निंग वाॅक करने वालों के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार की ओर से अनलाॅक-5 की गाइडलाइन जारी होने के बाद देहरादून का गांधी पार्क करीब 6 माह बाद आज आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। कोरोना वायरस के चलते देहरादून का गांधी पार्क बंद कर दिया गया था, जिसको खोलने की कवायद एक दिन पहले ही शुरू की गई थी और आज पार्क को खोल दिया गया है।

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि गांधी पार्क मार्च से ही बंद चल रहा है, जो हमारे मॉर्निंग वॉक और इवनिंग वॉक करने वाले लोग हैं, उनको राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि पार्क में पहले ही सफाई करा दी गई थी। अब लोग पार्क में माॅर्निंग और इवनिंग वाॅक कर सकेंगे। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही उन लोगों को भी आसानी रहेगी, जिनको पार्क बंद होने के कारण वाॅक का मौका नहीं मिल पा रहा था।

Back to top button