Big NewsDehradun

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, जनरल कोच में भी होगी सवारी, करना होगा ये काम

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : देशभर में शरू की गयी ट्रैन सेवाओं में अब एक और सेवा शुरू हो गयी है. ये सेवा आम लोगो की पहली पसंद जनरल कोच की है. देशभर में चल रही ट्रेनों में अब वातानुकूलित और स्लीपर क्लास की तरह ही सामान्य कोच के यात्रियों को भी सीटों का रिज़र्वेशन किया जाएगा। ट्रेनों के सामान्य कोच में जितनी सीटें होंगी उतने ही यात्रियों को टिकट दिए जाएंगे।

अधिकारियों के मुताबिक यात्रियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। पहले ट्रेनों में सामान्य कोच के लिए आरक्षण की कोई व्यवस्था नहीं थी। रेलवे की ओर से जनरल टिकट आवंटित करने की कोई सीमा भी नहीं तय की गई थी।

स्टेशन निदेशक गणेश चंद ठाकुर ने बताया कि अब देहरादून से संचालित होने वाली सभी ट्रेनों में जितने भी सामान्य कोच होंगे, उनमें सीटों के अनुसार ही टिकट काउंटर से यात्रियों को टिकट जारी किए जाएंगे। सीटों के अतिरिक्त ट्रेनों में किसी और को यात्रा की इजाजत नहीं होगी। नई व्यवस्था को जल्द ही लागू कर दिया जाएगा।

Back to top button