Dehradunhighlight

देहरादून में मॉर्निंग-इवनिंग वॉक करने वालों के लिए अच्छी खबर, जल्द खुलेगा ये पार्क

DEHRADUN CITY

देहरादून : कोरोना के चलते जहां पार्क, सिनेमा हॉल से लेकर परिवहन सेवाएं, स्कूल कॉलेज बंद किए गए तो वहीं धीरे धीरे व्यवस्थाएं-सेवाएं पटरीपर लौट रही है। उत्तराखंड मं 30 सितंबर से कई राज्यों के लिए बस सेवाएं शुरु करने का आदेश जारी किया जा चुका है। वहीं मॉल खोले जा चुका हैं हालाकिं सिनेमा हॉल बंद ही हैं।

वहीं अच्छी खबर देहरादून से है। आपको बताते चलें कि कोरोनावायरस के चलते देहरादून का गांधी पार्क बंद कर दिया गया था जिसको खोलने की कवायद अब तेज कर दी गई है नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि अनलॉक 5 की गाइडलाइन आज आने की उम्मीद हम लोग कर रहे हैं गाइडलाइन से आने के बाद सरकार और शासन क्या तय करता है यह ज्यादा अनिवार्य है क्योंकि गांधी पार्क मार्च से ही बंद चल रहा है जो हमारे मॉर्निंग वॉक और इवनिंग वॉक करने वाले लोग हैं उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है हम लोगों ने वहां पर साफ सफाई की व्यवस्था 2 दिन पूर्व से ही शुरू करा दि गई है और सरकार की तरफ से कोई आदेश आता है कि पार्क खोले जाएं तो हम पार्क खोलने के लिए बिल्कुल तैयार हैं और हमारी पूरी तैयारियां हो चुकी हैं

Back to top button