सर्दियों में एलपीजी की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के लिए इंडेन ने पुराना बैगलॉग पूरा कर लिया है। इसके बाद नए और डीबीसी कनेक्शन का वितरण शुरू कर दिया गया है। बीते अगस्त-सिंतबर में उपभोक्ताओं को गैस की कमी झेलनी पड़ी थी। इसके बाद नए कनेक्शन और डीबीसी की रफ्तार धीमी हो गई। सरस बाजार स्थित केएमवीएन की इंडेन गैस एजेंसी में उपभोक्ताओं की संख्या तकरीबन 33 हजार के आसपास पहुंच गई है। कनेक्शन के लिए स्थानीय पते का प्रमाण पत्र और आधार कार्ड अनिवार्य होगा, जबकि डीबीसी के लिए पुराने कनेक्शन के प्रमाण पत्र की छायाप्रति एजेंसी में जमा करवानी होगी।
कार्य दिवसों में नए कनेक्शन और डीबीसी के लिए आवेदन किया जा सकता है। अपना आधार कार्ड साथ लाएं। अगर किसी भी तरह की परेशानी हो तो एजेंसी में संपर्क करें।
-रवि मेहरा, मैनेजर, इंडेन हल्द्वानी