DehradunBig News

देहरादून में अब ये रोड बनेगी फोरलेन, ट्रैफिक जाम से निजात के लिए बनाया ये प्लान

देहरादून से ऋषिकेश जाने वालों लोगों को भानियावाला में लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिल सकती है. सरकार भानियावाला से ऋषिकेश जाने वाले मार्ग को फोरलेन करने की तैयारी कर रही है. इस संबंध में एनएचएआइ को वन भूमि हस्तांतरण की स्वीकृति मिल चुकी है.

भानियावाला -ऋषिकेश फोरलेन का रास्ता साफ

हरिद्वार से देहरादून के बीच राजमार्ग का चौड़ीकरण साल 2021 में पूरा हो चुका था. इसके बाद भी इस राजमार्ग पर भानियावाला से ऋषिकेश के बीच के भाग को फोरलेन करने का काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. बता दें भानियावाला क्षेत्र में सालभर पहले ही निजी भूमि के अधिग्रहण की कार्रवाई एनएचएआइ पूरी कर चुका था. लेकिन वन भूमि के हस्तांतरण की स्वीकृति न मिलने से मामला लटका हुआ था. लेकिन अब एनएचएआइ को वन भूमि हस्तांतरण की स्वीकृति मिल चुकी है.

जाम से मिलेगी राहत

बता दें अभी तक भानियावाला से ऋषिकेश की तरफ मुड़ते ही लंबा जाम लग जाता था. वहीं सात मोड़ पर भी यातायात चुनौती बन जाता था. जिसे देखते हुए ऋषिकेश मार्ग को भी फोरलेन करने की दिशा में एनएचएआइ ने कदम बढ़ाया था. जानकारी के लिए बता दें करीब 20 किमी लंबी इस परियोजना में 10 किमी आबादी है, जबकि 10 किमी भाग पूरी तरह से वनक्षेत्र है.

‘सात मोड़’ करेंगे सीधा

बताया जा रहा है कि सात मोड़ के टर्न को सीधा करने के लिए अंडर पास बनाया जा सकता है. इससे पेड़ों को काटने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. वहीं भानियावाला से ऋषिकेश तक करीब 22 किमी के मार्ग में कई मकान और हाथियों के रास्ते भी आ रहें हैं. चूंकि ये मार्ग राजाजी नेशनल पार्क से होकर गुजरता है लिहाजा हाथियों को आने जाने में दिक्कत न हो इसके लिए दो अंडर पास और एलिवेटेड रोड बनाने की योजना पर काम चल रहा है.

एलिवेटेड रोड़ की भी योजना

इसके साथ ही इस मार्ग में आने वाले मकानों को भी बचाने की कोशिश करनी होगी. क्योंकि 22 किमी की टू लेन सड़क पर कई मकान बने हुए हैं. ऐसे में यहां एलिवेटेड रोड बनाने की योजना है. अगर ऐसा नहीं होता है कि बड़े पैमाने पर मकानों को ध्वस्त करना पड़ेगा. अगर ये योजना सफल होती है तो देहरादून से ऋषिकेश जाने वाले लोगों के लिए खासी सुविधा हो जाएगी. उनका समय भी कम लगेगा और ईंधन की भी बचत होगी.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button