National : अच्छी खबर : नोएडा के 6 लोग नहीं कोरोना वायरस के शिकार, रिपोर्ट निगेटिव, पार्टी में हुए थे शामिल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अच्छी खबर : नोएडा के 6 लोग नहीं कोरोना वायरस के शिकार, रिपोर्ट निगेटिव, पार्टी में हुए थे शामिल

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsकोरोना वायरस को लेकर देश भर मं हड़कंप मचा हुआ है। लोग एक देश से दूसरे देश और एक शहर से दूसरे शहर जाने से कतरा रहे हैं कि कहीं वो इसकी चपेट में न आ जाएं. वहीं इन दिनों कोरोना वायरस से नोएडा और यूपी में भी हड़कंप मचा हुआ है।

छह लोगों की रिपोर्ट निगेटिव

बता दें कि बीते दिन खबर आई थी कि नोएडा में 6 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण देखे गए हैं जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसमे स्कूल का बच्चा भी शामिल था तो उस स्कूल में दो दिन की छुट्टी कर दी गई थी और पूरे स्कूल मे दवाई का छिड़काव किया गया था. लेकिन इस बीच अच्छी खबर नोएडा से आई है जिससे सबने राहत की सांस ली। जी हां दिल्ली वाले कोरोनावायरस से संक्रमित युवक के संपर्क में आए थे। इन सभी छह लोगों की रिपोर्ट निगेटिव बताई जा रही है।

सभी को घरों में रहने की दी सलाह

बता दें कि ये सभी 6 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित युवक के घर आयोजित एक पार्टी में गए थे। जिसके बाद इनकी तबीयत बिगड़ी। दहशत बढ़ गई औऱ सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन रिपोर्ट आने से प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। हालांकि डीएम बीएन सिंह का कहना है कि इन्हें 14 दिन के लिए अपने घरों में रहने की सलाह दी गई है।

मौत का आंकड़ा 3000 को पार 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को देश में छह पॉजिटिव केस अब तक सामने आए हैं। सोमवार को दुनियाभर में इस वायरस से संक्रमित लोगों की मौत का आंकड़ा 3000 को पार कर चुका था। इसमें चीन में ही 2912 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक विश्वभर में इस वायरस से 80,000 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

Share This Article