highlightNational

खुशखबरी: इस दिन आ रही है कोरोना वैक्सीन, सभी तैयारियां पूरी

Breaking uttarakhand news
प्रतीकात्मक

 

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के खात्मे के लिए केंद्र सरकार ने कमर कस ली है और जल्द ही लोगों को कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगना शुरू हो जाएगा। 28 दिसंबर को दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप आने वाली है। बता दें कि देश में कोरोना वैक्सीन की तैयारी चार अलग-अलग कंपनियां कर रही है। कुछ दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जल्द ही देश में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।

28 दिसंबर को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप आ जाएगी। हम 80 लाख वियाल एक दिन में हैंडल करने की क्षमता रखते हैं।’ भारत में कोविशील्ड वैक्सीन का ट्रायल काफी पहले चल रहा था और यह वैक्सीन की दौड़ में सबसे आगे है। केंद्र ने राज्‍य सरकारों को साथ लेकर चार महीने पहले ही कोविड टीकाकरण की तैयारियां शुरू कर दी थीं।

राज्‍य, जिला और ब्‍लॉक लेवल पर टास्‍क फोर्सेज बनाई गई हैं। मास्‍टर ट्रेनर्स को ट्रेनिंग दी जा चुकी है जो पूरे देशभर में कोविड टीकाकरण में शामिल वालंटियर्स को ट्रेन करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के मुताबिक, 260 जिलों में 20,000 से ज्‍यादा लोगों को ट्रेनिंग मिल भी चुकी है।

 

Back to top button