चम्पावत जिले के बनबसा आर्मी केंट में 21 सितम्बर से लेकर 30 सितम्बर तक चलने वाली आर्मी भर्ती रैली को स्थानीय प्रशासन ने कमर कस ली है। भर्ती रैली की तैयारियों के मद्देनजर आज स्थानीय प्रशासन पुलिस व परिवहन विभाग की टीम ने भर्ती स्थल का दौरा किया|
प्रशासनिक अधिकारियो की कोशिश है की बनबसा में होने वाली भर्ती के दौरान पूरे कुमाऊँ भर से आने वाले हजारो युवाओ को परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसके लिए भर्ती अधिकारियों से मिल चर्चा की। भर्ती रैली की तैयारियों के बारे में तहसीलदार खुशबू पांडे ने बताया कि भर्ती रैली की तैयारियों में स्थानीय प्रशासन जुटा हुआ है। भर्ती में आने वाले युवाओ के लिए भर्ती स्थल पर ही बस व टेक्सी स्टैंड की व्यवस्था की जा रही है। ताकि अभ्यर्थियों को आवागमन में परेशानियों का सामना ना करना पड़ा। इसके साथ ही बच्चो के रुकने के लिए धर्मशाला व होटल व्यवसायियों से भी वार्ता की गई है। इसके साथ ही भर्ती रैली शांति पूर्वक निपटे इसके लिए बनबसा व टनकपुर की पुलिस फोर्स के अलावा बाहर से भी फोर्स मंगाई गई है। ताकि भर्ती रैली के दौरान युवाओं की उमड़ने वाली भीड़ को शांति पूर्वक भर्ती में शामिल कराया जा सके