Big NewsDehradun

अच्छी खबर : 877 पदों पर जल्द होगी असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती, हो जाएं तैयार

breaking uttrakhand newsदेहरादून : उच्च शिक्षा विभाग में 877 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्तियां होंगी। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के मुताबिक इसके लिए लोक सेवा आयोग में पहले ही अधियाचन भेजा जा चुका है, लेकिन न्यायालय में मामला विचाराधीन होने से नियुक्तियां लटक गई थीं।

अब न्यायालय से भी नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। डॉ.धन सिंह रावत ने शुक्रवार को विधान सभा स्थित कार्यालय में उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि प्रदेश में 19 महाविद्यालयों के कार्य अपूर्ण हैं। अधूरे कार्यों को 31 मार्च 2020 तक पूरा कर लिया जाए।

मंत्री ने बैठक में सचिव उच्च शिक्षा को निर्देश दिया कि महाविद्यालयों के प्राचार्यों, नियोजन विभाग एवं वित्त विभाग की एक बैठक बुलाकर लंबित कार्यों को पूर्ण कराया जाए। मंत्री ने यह भी कहा कि जिन महाविद्यालयों में पद स्वीकृत हैं, लेकिन छात्र नहीं हैं, उन पदों पर कार्यरत शिक्षकों को आवश्यकतानुसार अन्य महाविद्यालयों में भेजा जाए।  

Back to top button