Entertainmenthighlight

Golden Globes 2025 Winners List: भारत की ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ नहीं जीत पाई अवॉर्ड, जानें विनर्स की पूरी लिस्ट

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे प्रेस्टिजयस अवॉर्ड्स में से एक गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड (Golden Globes 2025) का 82वां संस्करण लॉस एंजिल्स में आयोजित किया गया। इस दौरान भारत की ऑल वी इमेजिन एज लाइट(all we imagine as light) भी बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज की कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थी।

साथ ही फिल्म की डायरेक्टर पायल कपाड़िया भी बेस्ट डायरेक्शन के लिए नॉमिनेट हुई थी। हालांकि गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2025 की रेस से फिल्म बाहर हो गई। चलिए विनर्स की पूरी लिस्ट(Golden Globes 2025 Winners List) जान लेते हैं।

विनर्स की पूरी लिस्ट Golden Globes 2025 Winners List

  • बेस्ट फीमेल एक्टर टेलीविजन सीरीज म्यूजिक और कॉमेडी)- जो सलदाना, एमिलिया पेरेज
  • बेस्ट फीमेल एक्टर (टेलीविजन सीरीज म्यूजिक और कॉमेडी)- जीन स्मार्ट, हैक्स
  • बेस्ट फीमेल एक्टर (टेलीविजन सीरीज, ड्रामा) हिरोयुकी सनाडा, शोगुन
  • बेस्ट मेल एक्टर (सपोर्टिंग रोल) कीरन कल्किन, ए रियल पेन
  • बेस्ट टीवी मेल एक्टर (सपोर्टिंग रोल) तडानोबू असानो, शोगुन
  • बेस्ट मेल एक्टर टीवी सीरीज- जेरेमी एलन व्हाइट, द बियर
  • बेस्ट टेलीविजन सीरीज, म्यूजिकल/ कॉमेडी -हैक्स
  • बेस्ट टेलिविजन लिमिटेड सीरीज, एनथलॉजी सीरीज और मोशन पिक्चर मेड फॉर टेलीविजन- बेबी रेनडियर (नेटफ्लिक्स)
  • बेस्ट परफॉर्मेंस बाय ए मेल एक्टर इन मोशन पिक्चर ड्रामा -एड्रियन ब्रॉडी (द ब्रूटलिस्ट)
  • बेस्ट परफॉर्मेंस बाय ए मेल एक्टर इन मोशन पिक्चर ड्रामा- फर्नांडा टोरेस (आई एम स्टिल हेयर)
  • बेस्ट मोशन पिक्चर, म्यूजिकल या कॉमेडी-एमिलिया पेरेज़ (नेटफ्लिक्स)
  • बेस्ट मोशन पिक्चर, ड्रामा – ब्रूटलिस्ट (ए24)
  • बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग, मोशन पिक्चर-“एल माल” – एमिलिया पेरेज़
  • बेस्ट ओरिजिनल स्कोर, मोशन पिक्चर-ट्रेंट रेज़नर, एटिकस रॉस (चैलेंजर्स)
  • बेस्ट परफॉरमेंस बाय के मेल एक्टर इन के मोशन पिक्चर, म्यूजिकल और कॉमेडी- सेबस्टियन स्टेन (ए डिफरेंट मैन)
  • बेस्ट परफॉर्मेंस बाय के फीमेल एक्टर इन मोशन पिक्चर, म्यूजिकल या कॉमेडी- डेमी मूर (द सबस्टेंस)
  • बेस्ट डायरेक्टर- मोशन पिक्चर-ब्रैडी कॉर्बेट (ब्रूटलिस्ट)
  • बेस्ट डायरेक्टर (फिल्म) ब्रैडी कॉर्बेट, द ब्रूटलिस्ट
  • बेस्ट मोशन पिक्चर, एनिमेटेड- फ्लो (साइडशो/जेनस फिल्म्स)
  • बेस्ट फीमेल एक्टर इन लिमिटेड सीरीज एनथलॉजी सीरीज और मोशन पिक्चर फॉर टीवी-जोडी फोस्टर (ट्रू डिटेक्टिव: नाइट कंट्री)
  • बेस्ट स्क्रीनप्ले- फिल्म: पीटर स्ट्रॉघन, कॉन्क्लेव
  • बेस्ट स्टैंडअप कॉमेडी (टेलीविजन) -अली वॉन, अली वोंग: सिंगल लेडी
  • बेस्ट फिल्म (नॉन-इंग्लिश) एमिलिया परेज
  • सिनेमैटिक और बॉक्स ऑफिस- विकेड

Back to top button